Thursday 17 October 2013

राजस्थान समसामयिकी 2013 प्रश्नोत्तरी / राजस्थान करंट अफेयर्स 2013

:::::TAKE THIS QUIZ IN FLASH::::
::Graded Quiz With Detailed Explanation in Hindi::

1. निम्न में से किसकी अध्यक्षता में शहरीकरण आयोग का गठन किया गया है?

जी. एस. संधु
बी. डी. कल्ला
वी. एस. व्यास
यतिंद्र सिंह

उत्तरः जी. एस. संधु

  • जी. एस. संधु - राजस्थान शहीरकरण आयोग बनाने वाला देश का प्रथम राज्य है। इस आयोग के अध्यक्ष जी. एस. संधु है। सनद् रहे कि वे राज्य सरकार द्वारा गठित नव जिला गठन संबंधी सुझाव समिति के भी अध्यक्ष है।
  • बी. डी. कल्ला - बी. डी. कल्ला 13 अप्रेल 2011 को गठित चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष है।
  • वी. एस. व्यास - वी. एस. व्यास की अध्यक्षता में गठित समिति का संबंध उच्च शिक्षण संस्थाओं के स्थान चयन और सुविधा आंकलन से है। प्रेषित सुझाव थे - 1. आई. आई. टी. - जोधपुर, 2. आई. आई. एम. - उदयपुर, 3. वेटरनरी युनिवर्सिटी - बीकानेर, 4. सेंट्रल युनिवर्सिटी - अजमेर, 5. वल्र्ड क्लास युनिवर्सिटी - जयपुर।
  • यतिंद्र सिंह - यतिंद्र सिंह समिति का संबंध व्यय सुधार संबंधी सुझावों से है, जिसमें राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा को बंद करने का सुझाव भी शमिल है।


2. दादी पुदुमजी का संबंध है?

कठपुतली तमाशा
सरोदवादन
बृज साहित्य
लघु चित्र शैली

उत्तरः कठपुतली तमाशा

दादी पुदुमजी का संबंध राजस्थान की प्रसिद्ध कठपुतली के खेल से है। इन्हे कठपुतली के जादुगर की उपमा दी गई है। ये ईशारा पप्पेट थिएटर ट्रस्ट के संस्थापक भी है।

3. मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना प्रारंभ की गई?

7 अप्रेल 2013
5 जून 2013
15 जुलाई 2013
20 अगस्त 2013

उत्तरः 7 अप्रेल 2013

राजस्थान सरकार ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर (7 अप्रैल 2013 ) राज्य के सरकारी अस्पतालों में रोगों का पता लगाने संबंधी निःशुल्क आवश्यक नैदानिक परीक्षण योजना - मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत 14 प्रकार की जांच की जानी है - इनमें ईसीजी, एक्सरे , ब्लड शूगर , ब्लड यूरिया, और एचबी जांच शामिल है।  इस योजना का दूसरा चरण डा. दिवस (1 जुलाई 2013 को) पर शुरू किया गया। इसके तहत राजस्थान राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 28 प्रकार के परीक्षण निःशुल्क किए जाने का निर्णय लिया गया हैं। निःशुल्क आवश्यक नैदानिक परीक्षण योजना का तीसरा और अंतिम चरण स्वतंत्रता दिवस से लागू किया गया। इसके अंतर्गतराजस्थान राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और चिकित्सालयों में 15 रोगों की जांच करने का निर्णय लिया गया है।


4. एग्री-मार्केट इंटेलीजेंस एण्ड प्रमोशन सेंटर स्थापित किया जाएगा?

जयपुर
श्री गंगानगर
हनुमानगढ़
अलवर

उत्तरः जयपुर

एग्री-मार्केट इंटेलीजेंस एण्ड प्रमोशन सेंटर जयपुर में स्थापित किया जाएगा।

5. यहां ग्रीन फिल्ड मैन लाईन इलेक्ट्रिकल मल्टिपल युनिट की स्ािापना की जाएगी - 

भीलवाड़ा
पाली मारवाड़
फुलेरा
मेड़ता सिटी

उत्तरः भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में ग्रीन फिल्ड मैन लाईन इलेक्ट्रिकल मल्टिपल युनिट - मेमू की स्थापना की जाएगी।

6. राजस्थान देश का प्रथम राज्य होगा जिसमें दो देशों के विशेष आर्थिक जोन स्थापित होंगे। यह दो देश है -

जापान व दक्षिण कोरिया
जापान व ताईवान
ताईवान व दक्षिण कोरिया
चीन व मलेशिया

उत्तरः जापान व दक्षिण कोरिया

जापान व दक्षिण कोरिया राज्य के अलवर जिले में विशेष आर्थिक जोन - सेज स्थापित करेंगे।

7. इस व्यापार समूह ने देश में दूसरे व राजस्थान में पहले विशेष आर्थिक क्षेत्र - सेज की स्थापना की है जो कि राज्य में निजी क्षेत्र का पहला सेज है -

महेंद्रा ग्रुप
टाटा ग्रुप
इंफोसिस ग्रुप
अशोक लीलैंड ग्रुप

उत्तरः महेंद्रा ग्रुप

महेंद्रा ग्रुप ने चेन्नई के बाद अपने दूसरे सेज की स्थापना जयपुर में 250 करोड़ रु. के निवेश के साथ की है जिसमें रीको की 26 प्रतिशत भागीदारी है।

8. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है -

जयपुर - पाॅटरी व टेराकोटा क्लस्टर
भिवाड़ी - आॅटोमोबाइल क्लस्टर
राजसमंद - मार्बल क्लस्टर
जोधपुर - लेदर क्लस्टर

उत्तरः जयपुर - पाॅटरी व टेराकोटा क्लस्टर

पाॅटरी व टेराकोटा क्लस्टर की स्थापना गोगुंदा-ऋषभदेव, उदयपुर में की गई है। 

9. सुमेलित कीजिए -

जयपुर टेक्स बीविंग पार्क लिमिटेड  सिलोरा, अजमेर
किशनगढ़ हाईटेक टैक्सटाईल पार्क किशनगढ़, अजमेर
राजस्थान टैक्सटाईल पार्क हस्तेड़ा, जयपुर
नेक्स्टजेन टैक्सटाईल पार्क गुडोज, पाली

उत्तरः सुमेलित

10. पर्टो - पी. ई. आर. टी. ओ., जो कि राजस्थान के जयपुर में ए.टी.एम. - आॅटोमेटेड टेलर मशीन कारखाना स्थापित करेगी, इस देश से संबंधित है -

ब्राजील
दक्षिण अफ्रिका
इजराईल
दक्षिण कोरिया



उत्तरः ब्राजील

1 comment:

Rajasthan GK Fact Set 06 - "Geographical Location and Extent of the Districts of Rajasthan" (राजस्थान के जिलों की भौगोलिक अवस्थिति एवं विस्तार)

Its sixth blog post with new title and topic- "Geographical Location and Extent of the Districts of Rajasthan" (राजस्थान के ...